जोड़ नाला का : क्या कहते हैं स्थानीय लोग (फोटो मनमोहन की)

– बारिश में नाला का पानी ओवर फ्लो कर घर में घुस जाता है. आने -जाने मे परेशानी होती है. मार्ग बदलना पड़ता है. नाला खुला रहना सुरक्षा की दृष्टिकोण से ठीक नहीं है. – अभय साहनी – नाला से घर सटा है. बारिश के दिनों में घूम कर आना- जाना पड़ता है. घर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 10:05 PM

– बारिश में नाला का पानी ओवर फ्लो कर घर में घुस जाता है. आने -जाने मे परेशानी होती है. मार्ग बदलना पड़ता है. नाला खुला रहना सुरक्षा की दृष्टिकोण से ठीक नहीं है. – अभय साहनी – नाला से घर सटा है. बारिश के दिनों में घूम कर आना- जाना पड़ता है. घर में पानी भरा रहता है. बच्चों के लिए नाला खतरनाक है. – प्रमोद चौधरी – कई सालों से समस्या है,लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. बारिश के दिनों में नाले की खोज खबर शुरू होती है. नाला खुला होने से छोटे बच्चों के डूबने का डर बना रहता है. – विवेक कुमार

Next Article

Exit mobile version