टावर निर्माण कार्य में बलास्ट से परेशान है षाड़ंगीडीह के ग्रामीण
कार्य स्थल से सटे हुए है आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल, किसी भी वक्त हो सकती है दुर्घटना फोटो है, दिलीप 3 षाड़ंगीडीह गांव में बीएसएनएल टावर निर्माण कार्य का निरीक्षण करते ठेकेदार.प्रतिनिधि, पटमदापटमदा के कमलपुर थाना के षाड़ंगीडीह गांव में बीएसएनएल का टावर निर्माण कार्य में चट्टानों को तोड़ने के लिए इस्तेमाल किये जा रहे […]
कार्य स्थल से सटे हुए है आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल, किसी भी वक्त हो सकती है दुर्घटना फोटो है, दिलीप 3 षाड़ंगीडीह गांव में बीएसएनएल टावर निर्माण कार्य का निरीक्षण करते ठेकेदार.प्रतिनिधि, पटमदापटमदा के कमलपुर थाना के षाड़ंगीडीह गांव में बीएसएनएल का टावर निर्माण कार्य में चट्टानों को तोड़ने के लिए इस्तेमाल किये जा रहे बारूदी सुरंग के ब्लास्ट से ग्रामीण काफी परेशान है. वहीं कार्य स्थल से सट कर गांव का आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल भी चलाये जाते हैं. इस संबंध में पूर्व में गांव के पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य व ग्रामीणों के संयुक्त हस्ताक्षर भरा पत्र पटमदा सीओ व थाना प्रभारी को भी दी गयी है. इसके बाद भी इस मामले में अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुआ है. टावर निर्माण का कार्य जमशेदपुर के नवीन गुप्ता को मिला है. मालूम हो कि षाड़ंगीडीह गांव में जहां टावर बनना है, वह स्थान चट्टान से भरा हुआ है, चट्टानों को तोड़ने के लिए ठेकेदार द्वारा बिना सुरक्षा बेल्ट आदि के ही बलास्टिंग की जा रही है.यह मीनी ब्लास्ट है, इससे दुर्घटना का भय नहीं : ठेकेदारटावर निर्माण का कार्य करवा रहे ठेकेदार नवीन गुप्ता ने बताया कि यह मिनी ब्लास्ट है. इससे दुर्घटना का कोई भय नहीं रहता है. चट्टान में छेद कर चायना केमिकल डाल कर मिनी ब्लास्ट की जाती है. हार्ड जमीन के कारण गड्ढों की खुदाई में ब्लास्ट जरूरी है.