प्रचंड गरमी में खुले स्कूल, विद्यार्थी हलकान

जमशेदपुर: रामकृष्ण मिशन इंगलिश स्कूल व गोविंद विद्यालय, तामोलिया में गरमी की छुट्टी समाप्त हो गयी है. आठ जून को ही स्कूल खुल गया है. प्रचंड गरमी में कक्षाएं संचालित हो रही हैं. सुबह नौ-दस बजे के बाद तपिश और लू का प्रकोप बढ़ने लगता है, वहीं इस स्कूल के बच्चे दोपहर के करीब घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 7:33 AM
जमशेदपुर: रामकृष्ण मिशन इंगलिश स्कूल व गोविंद विद्यालय, तामोलिया में गरमी की छुट्टी समाप्त हो गयी है. आठ जून को ही स्कूल खुल गया है. प्रचंड गरमी में कक्षाएं संचालित हो रही हैं. सुबह नौ-दस बजे के बाद तपिश और लू का प्रकोप बढ़ने लगता है, वहीं इस स्कूल के बच्चे दोपहर के करीब घर लौटते हैं.

गरमी को लेकर स्कूल की ओर से सिर्फ इतना किया गया है कि कक्षाएं मॉर्निग कर दी गयी हैं. इस संबंध में स्कूल के गेट पर एक नोटिस चस्पा है. नोटिस में मंगलवार से 13 जून तक के लिए कक्षाओं के समय में परिवर्तन किया गया है. स्कूल में मॉर्निग शिफ्ट में चलनेवाली कक्षाएं सुबह 6.00 से 8.30 बजे तक और डे शिफ्ट की कक्षाएं सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक संचालित होंगी. जबकि मौसम विभाग की मानें, तो 11.00 बजे के करीब तापमान 40.0 डिग्री के करीब चला जा रहा है.

मौसम पर नजर, होगा विचार : डीएसइ. जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि उन्हें स्कूल खुलने से संबंधित जानकारी नहीं मिली है. हालांकि विभाग भी मौसम के मिजाज पर नजर रख रहा है. ताकि आगामी 15 जून से स्कूल खुलने से पूर्व आवश्यकता के अनुसार निर्णय लिया जा सके.

Next Article

Exit mobile version