भीषण गरमी : 13 तक स्कूल बंद रखने का आदेश
– गरमी की छुट्टी की अवधि बढ़ाने पर भी विचार संभव वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभीषण गरमी को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ने 13 जून तक सभी कोटि के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. डीइओ मुकेश कुमार शर्मा ने बताया है कि जिले के सभी प्रारंभिक से प्लस टू राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट, […]
– गरमी की छुट्टी की अवधि बढ़ाने पर भी विचार संभव वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभीषण गरमी को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ने 13 जून तक सभी कोटि के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. डीइओ मुकेश कुमार शर्मा ने बताया है कि जिले के सभी प्रारंभिक से प्लस टू राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट, अल्पसंख्यक, उत्क्रमित एवं उच्च विद्यालयों को पत्र प्रेषित कर दिया गया है. इसमें बताया गया है कि सभी विद्यालयों में प्रवेश से 12वीं तक की सभी कक्षाएं 13 जून तक के लिए स्थगित कर दी गयी हैं. डीइओ श्री सिन्हा व डीएसइ इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि अगर ऐसी ही गरमी आगे भी पड़ती रही तो गरमी छुट्टी की अवधि बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है. सभी निजी स्कूल प्रबंधन, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारियों को भी पत्र की प्रतिलिपि प्रेषित कर दी गयी है.