अपठित रेल की खबर (चाईबासा के लिए )
रेलवे : पेंशन में आधार जुड़ेगासभी रेलकर्मियों व परिजन को आधार बनाने का फरमान, भविष्य में बिना आधार रेलकर्मियों को नहीं मिलेगी प्रदत सुविधा…और क्या नया होगामैनुअल वर्क बंद होगा और बायोमीट्रिक सिस्टम लगेगा.पेंशनधारियों का डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा.मोबाइल और इ-मेल पर पेंशन की ऑन लाइन जानकारी.वरीय संवाददाता जमशेदपुरसेवानिवृत रेलकर्मियों के पेंशन पेमेंट […]
रेलवे : पेंशन में आधार जुड़ेगासभी रेलकर्मियों व परिजन को आधार बनाने का फरमान, भविष्य में बिना आधार रेलकर्मियों को नहीं मिलेगी प्रदत सुविधा…और क्या नया होगामैनुअल वर्क बंद होगा और बायोमीट्रिक सिस्टम लगेगा.पेंशनधारियों का डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा.मोबाइल और इ-मेल पर पेंशन की ऑन लाइन जानकारी.वरीय संवाददाता जमशेदपुरसेवानिवृत रेलकर्मियों के पेंशन पेमेंट ऑडर (पीपीओ) में जल्द आधार जुड़ेगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने दपू रेलवे जीएम समेत सभी जीएम को एक नया सरकुर्लर जारी किया है. केंद्र सरकार के डिजिटल भारन मिशन के तहत सेवानिवृत रेलकर्मियोंके पेंशनरों में आधार नंबर को जोड़ने का निर्णय लिया गया था. इस कड़ी में वित्तमंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर केंद्रीय पेंश्न लेखा कार्यालय को सूचित भी किया गया है. पेंशनाधारियों के पीपीओ में आधार नंबर जुड़ने पर संबंधित रेलकर्मियों के पहचान आसानी से हो सकेगी. इसके लिए पीपीओ में अलग से एक कॉलम की व्यवस्था की गयी है.इतना नहीं कार्याङलय में सेवानिवृति रेलकर्मियों के पहचान संबंधित मैनुअल वर्क बंद करने की योजना है, यहां रेल प्रशासन बायोमीट्रिक के हाइटेक सिस्टम से पेंशनधारियों की नियमित जांच की जायेगी. इसके लिए पेंशनधारियों के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र लेगी. ताकि पेंशन मिलने में किसी प्रकार का कोई अड़चन नहीं हो, साथ ही किसी प्रकार की त्रुटि या गड़बड़ी होने पर इसका फौरन निपटारा हो सकेगा. इसके लिए सभी रेलवे के लेखा विभाग ने जोनल स्तर पर इसकी तैयारी कर आदेश का अनुपालन करने के लिए अनुरोध किया है.
