भीषण गरमी से जनता का हाल बेहाल
संवाददाता, किरीबुरूसारंडा के गांवों में भीषण गरमी से जनता का हाल बेहाल है. गरमी की वजह से कोयना नदी का पानी लगभग सूख चुका है एवं जहां है भी तो वह वर्षा के बाद खदानों से आये लाल पानी से दूषित हो गया है. जिसका उपयोग किसी काम लायक नहीं है. उक्त बातें सारंडा पीठ […]
संवाददाता, किरीबुरूसारंडा के गांवों में भीषण गरमी से जनता का हाल बेहाल है. गरमी की वजह से कोयना नदी का पानी लगभग सूख चुका है एवं जहां है भी तो वह वर्षा के बाद खदानों से आये लाल पानी से दूषित हो गया है. जिसका उपयोग किसी काम लायक नहीं है. उक्त बातें सारंडा पीठ के मानकी लागुड़ा देवगम ने कही. उन्होंने कहा कि छोटानागरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताह में एक दिन डॉक्टर कुछ घंटे के लिए आते हैं. जबकि बीमारी आने का कोई समय नहीं होता. ऐसी स्थिति में एक स्थायी चिकित्सक की तैनाती होनी चाहिए. गांव-गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित हो एवं नदी-नालों में खदानों से आने वाले लाल पानी के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक लगायी जाये.