17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापितों को न्याय नहीं मिला तो ईंट से ईंट बजा देंगे

प्रतिनिधि, नोवामुंडीपूर्व विधायक सह झामुमो नेता मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि सेल की गुवा माइंस स्थित बिरसानगर के 147 विस्थापित होने वाले परिवारों को न्याय नहीं मिला तो ईंट से ईंट बजा देंगे. विस्थापन से पूर्व पुनर्वास के लिए आधारभूत संरचना उपलब्ध कराये. मसलन, कॉलोनी में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क व रोजगार की […]

प्रतिनिधि, नोवामुंडीपूर्व विधायक सह झामुमो नेता मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि सेल की गुवा माइंस स्थित बिरसानगर के 147 विस्थापित होने वाले परिवारों को न्याय नहीं मिला तो ईंट से ईंट बजा देंगे. विस्थापन से पूर्व पुनर्वास के लिए आधारभूत संरचना उपलब्ध कराये. मसलन, कॉलोनी में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क व रोजगार की व्यवस्था हो. अगर पुनर्वास के पूर्व लोगों को बलपूर्वक हटाने की कोशिश की गयी तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. इसके लिए जनसंपर्क अभियान गांव-गांव में चल रहा है.झामुमो नेता इजहार राही ने कहा कि भाजपा सरकार की अग्नि परीक्षा है. पुनर्वास मामले पर झामुमो ने राज्य व्यापी लड़ाई के लिए कमर कस ली है. बिरसानगर के लोगों को आदर्श कॉलोनी बना कर पुनर्वास करे. गौरतलब है कि गुवा पूरी तरह राजनीति का अखाड़ा बनते जा रहा है. पुनर्वास के नाम पर भाजपा के ही दो गुट गिलुवा व गागराई पक्ष-विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. इसके बाद अब झामुमो ने भी बिगुल फूंक दिया है. कांगे्रस के राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु ने भी बिरसानगर का दौरा कर लोगों के मन को टटोलने का काम किया है. सेल की लीज एरिया बड़े पैमाने पर अतिक्रमण का शिकार हो चुका है. निजी गेस्ट हाउस से लेकर कई बस्तियां भी बसी हैं. अब दस हजार करोड़ रुपये का पिलेट प्लांट स्थापित होना है. अतिक्रमण मुक्त करने में सेल प्रबंधन का पसीना छूट रहा है. सेल प्रबंधन ने लीज एरिया में अतिक्रमण को रोकने की पहल नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें