सरकारी व अल्पसंख्यक स्कूलों में भी स्मार्ट क्लास

जमशेदपुरः निजी स्कूलों की ही तरह सरकारी विद्यालयों में भी बच्चे अब स्मार्ट क्लास का लाभ लेने लगे हैं. पिछले तीन महीने के दौरान शहर के सरकारी व स्थापना अनुमति प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों में यह सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. बच्चों को अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से व बेहतर शिक्षा प्रदान करने को प्रयासरत गैर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2013 3:26 AM

जमशेदपुरः निजी स्कूलों की ही तरह सरकारी विद्यालयों में भी बच्चे अब स्मार्ट क्लास का लाभ लेने लगे हैं. पिछले तीन महीने के दौरान शहर के सरकारी व स्थापना अनुमति प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों में यह सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. बच्चों को अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से व बेहतर शिक्षा प्रदान करने को प्रयासरत गैर सरकारी संगठन प्रथम एजुकेशन ने अपने प्रोजेक्ट लर्न आउट ऑफ द बॉक्स के तहत यह सुविधा उपलब्ध करायी है. शहर के अलावा पड़ोसी जिला सरायकेला खरसावां के आदित्यपुर व गम्हरिया स्थित 10 विद्यालयों में भी संगठन की ओर से स्मार्ट क्लास की शुरुआत की गयी है. फिलहाल इस स्मार्ट क्लास में छठी व सातवीं कक्षा के बच्चों के लिए पाठय़ सामग्री उपलब्ध करायी गयी है, जिसमें इंटरनेट ब्राउजिंग भी शामिल है. स्मार्ट बोर्ड में छठी व सातवीं कक्षा के साइंस व मैथ से संबंधित सामग्री तसवीर व फिल्म के रूप में भी संकलित है, जिसके माध्यम से बच्चों को किसी विषय पर विस्तृत जानकारी दी जा सके.

Next Article

Exit mobile version