मलेरिया विभाग ने मांगी 1. 59 लाख मच्छरदानी
– दो साल पहले 43 हजार मच्छरदानी बांटी गयी थी- 42 सब सेंटर में बांटी जायेगी, 13 सब सेंटर डुमरिया में संवाददाता, जमशेदपुर बरसात से पूर्व स्वास्थ्य विभाग मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए वृहद योजना पर काम कर रहा है. मलेरिया विभाग लोगों को जहां जागरूक कर रहा है है वहीं दिल्ली स्थित […]
– दो साल पहले 43 हजार मच्छरदानी बांटी गयी थी- 42 सब सेंटर में बांटी जायेगी, 13 सब सेंटर डुमरिया में संवाददाता, जमशेदपुर बरसात से पूर्व स्वास्थ्य विभाग मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए वृहद योजना पर काम कर रहा है. मलेरिया विभाग लोगों को जहां जागरूक कर रहा है है वहीं दिल्ली स्थित मलेरिया ऑफिस को पत्र लिखकर 1 लाख 59 हजार मेडिकेटेड मच्छरदानी की मांग की है. मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर बीबी टोपनो ने बताया कि बरसात शुरू होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है. इस दौरान मलेरिया, चिकुनगुनिया, डेंगू, जापानी बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. इसको रोकने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गयी है. क्या है मेडिकेटेड मच्छरदानीवैसी मच्छरदानी, जो कीटनाशक दवा से उपचारित कर बनायी जाती है. इसका प्रभाव तीन साल तक रहता है. यह मच्छरों को दूर रखती है.मच्छरदानी दिल्ली स्थित मलेरिया कार्यालय से उपलब्ध करायी जाती है.