सदस्यता अभियान की समीक्षा, नये सांसद प्रतिनिधि का स्वागत
आरजेएन 1 – नये सांसद प्रतिनिधि का स्वागत करते प्रखंड कमेटी.प्रतिनिधि, राजनगरभाजपा राजनगर प्रखंड पश्चिम मंडल की ओर से बुधवार को स्थानीय किसान भवन में सदस्यता अभियान की समीक्षा एवं महासंपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला महामंत्री गणेश माहली एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम […]
आरजेएन 1 – नये सांसद प्रतिनिधि का स्वागत करते प्रखंड कमेटी.प्रतिनिधि, राजनगरभाजपा राजनगर प्रखंड पश्चिम मंडल की ओर से बुधवार को स्थानीय किसान भवन में सदस्यता अभियान की समीक्षा एवं महासंपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला महामंत्री गणेश माहली एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम के संयोजक सुनील श्रीवास्तव उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल महतो ने की. कार्यक्रम की शुरुआत दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व बंदे मातरम गीत गाकर किया गया. इसके बाद सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा द्वारा नियुक्त राजनगर प्रखंड पश्चिमी भाग के प्रतिनिधि विश्वजीत कौर का प्रखंड कमेटी द्वारा स्वागत किया गया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गणेश माहली ने कहा कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनने वाली है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मिस कॉल के माध्यम से सदस्य बनाये गये थे. फिर से सदस्यता की पुष्टि के लिए मिस कॉल करना है तथा सदस्यता की रसीद देनी है. इसके साथ-साथ जनता के साथ महासंपर्क अभियान भी शुरू हो गया है. इस मौके पर भाजपा प्रखंड पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मोतीलाल महतो, भाजपा अजजा के प्रदेश सदस्य धीरेन बास्के, मधुसूदन बेउरा, प्रखंड युवा अध्यक्ष प्रमोद महतो, मेघराय मार्डी, कल्पना आदित्य, गोपाल प्रधान, मिहिर लाल समेत अन्य उपस्थित थे.