समय पर डॉक्टरों को आने का निर्देश
समय पर डॉक्टरों को आने का निर्देशसंवाददाता, जमशेदपुर. सिविल सर्जन डॉक्टर एस के झा ने बुधवार को अपने ऑफिस में एक समीक्षात्मक बैठक की. इसमें सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी, सभी प्रभारी प्रोग्राम मैनेजर सहित अन्य लोग उपस्थित थे. सिविल सर्जन ने सभी प्रभारियों से कार्य संबंधी विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने सभी को सरकार […]
समय पर डॉक्टरों को आने का निर्देशसंवाददाता, जमशेदपुर. सिविल सर्जन डॉक्टर एस के झा ने बुधवार को अपने ऑफिस में एक समीक्षात्मक बैठक की. इसमें सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी, सभी प्रभारी प्रोग्राम मैनेजर सहित अन्य लोग उपस्थित थे. सिविल सर्जन ने सभी प्रभारियों से कार्य संबंधी विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने सभी को सरकार द्वारा दिये गये लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सभी डॉक्टरों को समय पर अस्पताल में पहुंचने, दवा उपलब्ध कराने व केंद्र के आस- पास सफाई कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पटमदा व डुमरिया में स्वास्थ्य कार्यक्रम काफी धीमी गति से चल रहा है. इसके लिए दो टीम बनायी गयी है. टीम द्वारा उन दोनों जगहों पर जाकर कमी को देखेगी और उसका निदान करने की कोशिश करेगी, ताकि लक्ष्य को पूरा किया जा सके.