हरहरगुट्टू राजा तालाब का निजी खर्च पर जीर्णोद्धार ( फोटो डीएस 2
जमशेदपुर. सांसद, विधायक, पार्षद व स्थानीय कंपनियों को लिखित मांग पत्र सौंपने के बाद भी जब कहीं से कोई पहल नहीं हुई तो समाजसेवी कृष्णा पात्रो ने निजी खर्च से हरहरगुट्टू स्थित राजा तालाब का जीर्णोद्धार का संकल्प लिया. बुधवार को इसके जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया गया. वे इस कार्य में डेढ़ लाख रुपये […]
जमशेदपुर. सांसद, विधायक, पार्षद व स्थानीय कंपनियों को लिखित मांग पत्र सौंपने के बाद भी जब कहीं से कोई पहल नहीं हुई तो समाजसेवी कृष्णा पात्रो ने निजी खर्च से हरहरगुट्टू स्थित राजा तालाब का जीर्णोद्धार का संकल्प लिया. बुधवार को इसके जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया गया. वे इस कार्य में डेढ़ लाख रुपये खर्च करेंगे. श्री पात्रो ने बताया कि इस क्षेत्र का एकमात्र बड़ा तालाब है, जो इस क्षेत्र के जल स्तर को बनाये रखने में मददगार साबित होता है. भीषण गरमी में भी इसके आसपास के चापाकलों का जल स्तर नहीं घटता है. श्री पात्रो ने बताया कि सरकारी सहयोग का इंजतार करेंगे तो इस साल भी बारिश से पूर्व सफाई व तालाब को गड्ढा करने का काम पूरा नहीं हो सकेगा. इसलिए निजी खर्च से तालाब का जीर्णोद्धार करा रहे हैं. एक सप्ताह तक लगातार दिन-रात काम कराया जायेगा. तालाब को सफाई व डीप करने में स्थानीय लोगों की भी मदद मिल रही है.