सेल ने किया राजमिस्त्री से संवाद (फोटो ऋषि- 19,20)
सेल के उत्पादों की दी जानकारीगांव के ग्राहकों तक उत्पादों को पहुंचाना सेल का लक्ष्यसंवाददाता,जमशेदपुर सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) के पदाधिकारियों ने शहर के राज मिस्त्री के साथ संवाद किया व अपने उत्पादों की जानकारी दी. बिष्टुपुर स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में सेल बोकारो शाखा के प्रबंधक, पंकज कुमार व प्रीति झा […]
सेल के उत्पादों की दी जानकारीगांव के ग्राहकों तक उत्पादों को पहुंचाना सेल का लक्ष्यसंवाददाता,जमशेदपुर सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) के पदाधिकारियों ने शहर के राज मिस्त्री के साथ संवाद किया व अपने उत्पादों की जानकारी दी. बिष्टुपुर स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में सेल बोकारो शाखा के प्रबंधक, पंकज कुमार व प्रीति झा ने उत्पादों की जानकारी दी तथा इसकी बिक्री बढ़ाने व किसी प्रकार की शिकायत होने पर उसके संबंध में लोगों से जानकारी ली. पदाधिकारियों ने बताया कि सेल की प्राथमिकता रिटेल में सरिया व जीपी-जीसी शीट की ब्रिकी बढ़ाना व देश के हर कोने में उपलब्ध ग्राहकों के बीच पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि सेल का लक्ष्य गांव तक हर कोने में छोटे ग्राहकों तक पहुंचना भी है. उन्होंने बताया कि सेल का सरिया भूकंप रोधी है तथा इसमें लचक व मजबूती अधिक है. इस अवसर पर सेल से संबंधित एक लघु फिल्म भी लोगों को दिखायी गयी. राजमिस्त्री सम्मेलन में 60 लोगों ने हिस्सा लिया.