आज सम्मानित होंगे हाउस कीपिंग के प्रशिक्षु
जमशेदपुर. टाटा स्टील स्किल डेवलपमेंट सोसाइटी गुरुवार को कोलाबिरा में हाउस कीपिंग का सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाले 16 लोगों को सम्मानित करेगी. प्रशिक्षण पूरा कर लेने वालों को होटल पार्क हयात, होटल ली मैरेडियम, होटल गिंजर व अन्य में नियोजित किया जायेगा. हॉस्पीटलिटी सेक्टर में प्रशिक्षित लोगों की जरूरत को पूरा करने के […]
जमशेदपुर. टाटा स्टील स्किल डेवलपमेंट सोसाइटी गुरुवार को कोलाबिरा में हाउस कीपिंग का सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाले 16 लोगों को सम्मानित करेगी. प्रशिक्षण पूरा कर लेने वालों को होटल पार्क हयात, होटल ली मैरेडियम, होटल गिंजर व अन्य में नियोजित किया जायेगा. हॉस्पीटलिटी सेक्टर में प्रशिक्षित लोगों की जरूरत को पूरा करने के उद्देश्य से टाटा स्टील इंडियन होटल व प्रथम एनजीओ के सहयोग से कोलाबिरा में 2013 से प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है.