200 आवेदनों का ऑनस्पॉट निष्पादन (फोटो प्रशासन आपके द्वार के नाम से है)
– पेंशन के लिए पहुंचे वृद्ध महिला-पुरुष- लोगों को दिया गया राशनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएनएच 33 (टाटा -घाटशिला मार्ग) किनारे पलासबनी पंचायत में बुधवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम हुआ. इसमें 2 सौ से ज्यादा आवेदन आये. इसका तत्काल निष्पादन किया गया. 17 लोगों को तत्काल आय, 18 लोगों को आवासीय और 12 लोगों को जाति […]
– पेंशन के लिए पहुंचे वृद्ध महिला-पुरुष- लोगों को दिया गया राशनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएनएच 33 (टाटा -घाटशिला मार्ग) किनारे पलासबनी पंचायत में बुधवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम हुआ. इसमें 2 सौ से ज्यादा आवेदन आये. इसका तत्काल निष्पादन किया गया. 17 लोगों को तत्काल आय, 18 लोगों को आवासीय और 12 लोगों को जाति प्रमाण पत्र बना कर दिया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग की शिविर में 42 लोगों की जांच कर नि:शुल्क दवा दी गयी. कार्यक्रम में डीआरडीए की निदेशक रंजना मिश्रा, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, एमजीएम थाना प्रभारी विनोद कुमार, जमशेदपुर की बीडीओ पारूल सिंह, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, सीडीपीओ, डॉ भारती मिंज, पलास बनी की मुखिया, उप प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, अन्य पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यक्रम में सभी विभागों का अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था. वृद्धा पेंशन के लिए काफी महिला-पुरुष पहुंचे. जो आवेदन छानबीन या जिला स्तर के थे, उसे अग्रत्तर कार्रवाई के लिए भेजा गया. ————-आवेदन का हुआ निष्पादनइंदिरा आवास- 8वृद्धा पेंशन-24जन्म मृत्यु- 3मनरेगा जॉबकार्ड- 5चापाकल मरम्मत- 6स्वास्थ्य जांच- 42पशुपालन- 82आय प्रमाण पत्र-17आवासीय प्रमाण पत्र- 18जाति प्रमाण पत्र- 12जमीन का म्यूटेशन- 3पारिवारिक सदस्यता- 1लैंपस में सदस्यता वृद्धि- 12———पलासबनी में आयोजित प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का अच्छा रिस्पांस रहा. काफी आवेदन का तत्काल निष्पादन किया गया. जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. – रंजना मिश्रा, डीआरडीए निदेशक सह जमशेदपुर प्रखंड की वरीय प्रभारी.