रिनॉल्ट ने किया ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन फोटो रिनॉल्ट के नाम से है
संवाददाता, जमशेदपुर. जमशेदपुर स्थित रिनॉल्ट शोरूम में ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्राहकों को रिनॉल्ट लॉजी के बारे में जानकारी दी गयी. इस गाड़ी के परफॉमेंर्स, ईंधन क्षमता समेत अन्य इसकी खुबियों के बारे में जानकारी ग्राहक को दी गयी. इस कार्यक्रम में उपस्थित रिनॉल्ट कंपनी के एरिया मैनेजर संजीव कुमार, […]
संवाददाता, जमशेदपुर. जमशेदपुर स्थित रिनॉल्ट शोरूम में ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्राहकों को रिनॉल्ट लॉजी के बारे में जानकारी दी गयी. इस गाड़ी के परफॉमेंर्स, ईंधन क्षमता समेत अन्य इसकी खुबियों के बारे में जानकारी ग्राहक को दी गयी. इस कार्यक्रम में उपस्थित रिनॉल्ट कंपनी के एरिया मैनेजर संजीव कुमार, रिनॉल्ट जमशेदपुर के डायरेक्टर वैभव अहूजा एवं जीएम दिलीप कुमार झा मौजूद थे. इस अवसर में स्पॉर्ट लॉजी बुकिंग पर आकर्षण उपहार भी दिया गया. इस रिनॉल्ट लॉजी में दो वर्ष व पांच हजार किलो मीटर तक वारंटी भी दी जा रही है.