डीएलसी से मिलेंगे कन्वाई चालक
जमशेदपुर. टेल्को कन्वाई ड्राइवर मजदूर संघ नेता ज्ञान सागर प्रसाद और महामंत्री दिनेश पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को कन्वाई चालकों के न्यूनतम मजदूरी मामले में वे डीएलसी से मिलेंगे. इस मामले में लगातार आंदोलन किया जा रहा है. डीएलसी से मिलकर उन्होंने शुक्रवार को मिलने के बारे में जानकारी दी. दोपहर दो बजे काफी […]
जमशेदपुर. टेल्को कन्वाई ड्राइवर मजदूर संघ नेता ज्ञान सागर प्रसाद और महामंत्री दिनेश पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को कन्वाई चालकों के न्यूनतम मजदूरी मामले में वे डीएलसी से मिलेंगे. इस मामले में लगातार आंदोलन किया जा रहा है. डीएलसी से मिलकर उन्होंने शुक्रवार को मिलने के बारे में जानकारी दी. दोपहर दो बजे काफी देर तक डीएलसी से न्यूनतम मजदूरी मामले में चर्चा हुई.