बर्मामाइंस : बीपीएम के छात्र ने लगायी फांसी
-मैट्रिक में सेकेंड डिवीजन आने के बाद तनाव में रहता थासंवाददाता, जमशेदपुर बर्मामाइंस स्थित बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल के छात्र सुधीर कुमार (16) ने मंगलवार को अपने कमरे में साड़ी से फांसी लगा ली. वह बर्मामाइंस के लॉग-टॉग बस्ती में रहता था. उसके पिता सत्यनारायण मिस्त्री विकलांग हैं. इस कारण सुधीर अपने परिवार के […]
-मैट्रिक में सेकेंड डिवीजन आने के बाद तनाव में रहता थासंवाददाता, जमशेदपुर बर्मामाइंस स्थित बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल के छात्र सुधीर कुमार (16) ने मंगलवार को अपने कमरे में साड़ी से फांसी लगा ली. वह बर्मामाइंस के लॉग-टॉग बस्ती में रहता था. उसके पिता सत्यनारायण मिस्त्री विकलांग हैं. इस कारण सुधीर अपने परिवार के साथ चाचा अरविंद कुमार मिस्त्री के साथ रहते था. सुधीर के चाचा अरविंद ने बताया कि इस वर्ष वह मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुआ था. वह सात नंबर कम आने के कारण प्रथम श्रेणी प्राप्त नहीं कर पाया. सेकेंड डिवीजन से पास होने के बाद वह काफी तनाव में रहता था. एक सप्ताह से घरपर बिल्कुल ही खाना नहीं खा रहा था. मंगलवार को उसने फांसी लगा ली.