फैशन एप्स 5- प्रिंटेड गाउन

प्रिंटेड गाउन का अपना ही मजाचाहे शॉपिंग पर जाना हो या फिर काम पर, या शाम को कहीं घूमने का प्लान ही क्यों न हो लड़कियों के लिए प्रिंटेड गाउन परफेक्ट च्वाइस बनता जा रहा है. थ्री डी तकनीक से प्रिंटेड इस गाउन कीमत के हिसाब से भी पहुंच में है. यह कई प्रकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 12:05 AM

प्रिंटेड गाउन का अपना ही मजाचाहे शॉपिंग पर जाना हो या फिर काम पर, या शाम को कहीं घूमने का प्लान ही क्यों न हो लड़कियों के लिए प्रिंटेड गाउन परफेक्ट च्वाइस बनता जा रहा है. थ्री डी तकनीक से प्रिंटेड इस गाउन कीमत के हिसाब से भी पहुंच में है. यह कई प्रकार के रंगों में उपलब्ध है. यंग गर्ल्स के बीच इस गाउन का क्रेज है. यह हर साइज में बाजार में उपलब्ध है. यह शिफॉन फैब्रिक का बना हुआ है. इसके कारण यह आरमदायक भी है. कीमत : 1000 रुपये से लेकर. खासियत : कलरफुल प्रिंटिंग व आरमदायक.