नाला में डूबने से दो बच्चों की मौत

फोटो11 केबीआर 1 – मृत विवेक का शव के सामने विलाप करता पिता.11 केबीआर 2 – पप्पू की फाइल फोटो.11 केबीआर 3 – विवेक का फाइल फोटो.संवाददाता, किरीबुरूराउरकेला स्थित डंपिंग बस्ती के दो मासूम बच्चों की डंपिंग यार्ड नाला में डूबने से मौत हो गयी. मृत बच्चों में पप्पू (7, पिता प्रफुल राउत) एवं विवेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 6:04 PM

फोटो11 केबीआर 1 – मृत विवेक का शव के सामने विलाप करता पिता.11 केबीआर 2 – पप्पू की फाइल फोटो.11 केबीआर 3 – विवेक का फाइल फोटो.संवाददाता, किरीबुरूराउरकेला स्थित डंपिंग बस्ती के दो मासूम बच्चों की डंपिंग यार्ड नाला में डूबने से मौत हो गयी. मृत बच्चों में पप्पू (7, पिता प्रफुल राउत) एवं विवेक (3, पिता अमित) शामिल हैं. घटना 10 जून की शाम 3-4 बजे के आसपास की है. जब दोनों बच्चे घूमते पास के नाला में गये. शायद गरमी से राहत पाने के ख्याल से नहाने नाला के पानी में घुसे. घटना की जानकारी विलंब से मिलने के बाद घर वालों ने स्थानीय लोगों की मदद से शव की खोजबीन प्रारंभ की. 20 घंटे के बाद दिन के 12 बजे विवेक का शव निकाला गया. वहीं पप्पू के शव की तलाश जारी है. घटना की खबर से क्षेत्र में मातमी सन्नाटा है.