उलीडीह : पति की तलाश में महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची (फोटो : हैरी 5)

– पांच जून को ड्यूटी के लिए घर से निकला था मुकेशसंवाददाता, जमशेदपुर बीते शुक्रवार से लापता उलीडीह कालिकानगर के आदर्श कॉलोनी निवासी मुकेश पांडेय की तलाश में उसकी पत्नी मंजूला गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची. मंजूला ने एसएसपी एवी होमकर को बताया कि पांच जून की सुबह 11 बजे घर से ड्यूटी जाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 7:04 PM

– पांच जून को ड्यूटी के लिए घर से निकला था मुकेशसंवाददाता, जमशेदपुर बीते शुक्रवार से लापता उलीडीह कालिकानगर के आदर्श कॉलोनी निवासी मुकेश पांडेय की तलाश में उसकी पत्नी मंजूला गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची. मंजूला ने एसएसपी एवी होमकर को बताया कि पांच जून की सुबह 11 बजे घर से ड्यूटी जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन आजतक नहीं लौटे. उन्होंने दोपहर को भोजन के लिए घर आने की बात भी कही थी. परिजनों व रिश्तेदारों से फोन कर जानकारी ली, लेकिन उनका पता नहीं चल पा रहा है. एसएसपी के निर्देश पर महिला ने उलीडीह थाने में पति के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी. ड्यूटी पर नहीं पहुंचा था मुकेश मंजूला पांडेय ने बताया कि उसके पति (मुकेश) शुक्रवार को अपने कार्यालय नहीं पहुंचे थे. वह इंडियन ऑयल में निजी कर्मचारी के रूप में वाहनों का प्रदूषण पेपर बनाने का काम करते हैं. शुक्रवार को घर नहीं लौटने पर कार्यालय जा कर जानकारी ली. कंपनी के लोगों ने बताया कि मुकेश पांडेय शुक्रवार को नौकरी पर नहीं पहुंचा था.

Next Article

Exit mobile version