प्रेमी युगल ने की आत्महत्या की कोशिश, इलाजरत

फोटो1 – प्रेमी रमेश गिरी.2 – प्रेमिका स्वर्णलता.प्रतिनिधि, रायरंगपुररायरंगपुर ग्रामांचल थाना भालूपहाड़ी गांव में गुरुवार को प्रात: अपने प्यार को अमर करने की चाहत लेकर प्रेमी युगल ने हाथ की नस व अपना गला काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. परिजनों द्वारा दोनों को गंभीर हालत में रायरंगपुर अस्पताल में भरती कराया गया. सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 7:04 PM

फोटो1 – प्रेमी रमेश गिरी.2 – प्रेमिका स्वर्णलता.प्रतिनिधि, रायरंगपुररायरंगपुर ग्रामांचल थाना भालूपहाड़ी गांव में गुरुवार को प्रात: अपने प्यार को अमर करने की चाहत लेकर प्रेमी युगल ने हाथ की नस व अपना गला काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. परिजनों द्वारा दोनों को गंभीर हालत में रायरंगपुर अस्पताल में भरती कराया गया. सूचना के अनुसार भालूपहाड़ी निवासी युवक रमेश गिरी (23) तथा उसकी प्रेमिका स्वर्णलता महतो (21) दोनों जसीपुर निकट शुक्रुड़ी कॉलेज में पढ़ते थे. दोनों आपस में प्रेम करते थे. विगत एक महीने पहले युवती स्वर्णलता का विवाह शुक्रुड़ी थाना क्षेत्र के प्रमरपोषी गांव में हुआ था. अपने प्यार को परवान चढ़ता देख तथा कोई मसला न निकलते देख दोनों ने प्यार में अपनी जान देने का फैसला लिया. प्रेमी ने अपने दोनों हाथों की नस काट ली तथा प्रेमिका ने अपने गले को काट लिया. इसके बाद लहूलुहान दोनों को रायरंगपुर अस्पताल लाया गया. युवती की हालत गंभीर है तथा दोनों अस्पताल में इलाजरत हैं. प्रेमी युगल को देखने के लिए रायरंगपुर अस्पताल परिसर में लोगों की भारी भीड़ लग गयी थी.

Next Article

Exit mobile version