डीएवी बिष्टुपुर में शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच सेमिनार आयोजित

फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर डीएवी बिष्टुपुर में स्कूल के शिक्षकों के बीच एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के छठी, सातवीं और आठवीं क्लास के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया. सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी जमशेदपुर जोन के डायरेक्टर एसके लूथरा उपस्थित थे. उन्होंने शिक्षकों को शिक्षा के मायने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 8:05 PM

फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर डीएवी बिष्टुपुर में स्कूल के शिक्षकों के बीच एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के छठी, सातवीं और आठवीं क्लास के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया. सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी जमशेदपुर जोन के डायरेक्टर एसके लूथरा उपस्थित थे. उन्होंने शिक्षकों को शिक्षा के मायने बताया. उन्होंने बताया कि हर विषय का अहम रोल और मत्व होता है. कोई विषय खराब नहीं होता. जरूरत इस बात की है कि किताब की बातों को सही तरीके से समझ कर जीवन में उतारा जाये. स्कूल में मेधावी के साथ-साथ कमजोर बच्चों पर भी ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने बच्चों के दिमाग को परखने की बात भी कही. सेमिनार में एसएसटी, मैथ, इंगलिश और हिंदी से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें बतायी गयीं. ऐसे सेमिनार डीएवी ग्रुप से जुड़े सभी स्कूलों में समय-समय पर होते हैं. जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं को विषय से संबंधित जानकारी दी जाती है और उन्हें मोटिवेट किया जाता है. सेमिनार में शामिल होने के बाद श्री लूथरा रांची के लिए रवाना हो गये. वहां भी सेमिनार का आयोजन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version