कराइकेला, टोकलो एवं छोटानागरा नया प्रखंड बनेगा : सांसद

फोटो11 सीकेपी 50 – बैठक करते सांसद.प्रतिनिधि, बंदगांवजब भी नये प्रखंड की घोषणा होगी ,उसमें कराईकेला, टोकलो और छोटानागरा का नाम होगा. इस संबंध में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मांग की गयी है. उक्त बातें श्री गिलुवा ने गुरुवार को कराइकेला पंचायत भवन परिसर में आयोजित भाजपा की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 8:05 PM

फोटो11 सीकेपी 50 – बैठक करते सांसद.प्रतिनिधि, बंदगांवजब भी नये प्रखंड की घोषणा होगी ,उसमें कराईकेला, टोकलो और छोटानागरा का नाम होगा. इस संबंध में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मांग की गयी है. उक्त बातें श्री गिलुवा ने गुरुवार को कराइकेला पंचायत भवन परिसर में आयोजित भाजपा की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता 31 जुलाई तक भाजपा का सदस्य बनायें. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड महामंत्री बिजू प्रमाणिक ने किया. बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने कहा कि 12 जून को कराइकेला में सदस्यता अभियान की सफलता के लिए बैठक बुलायी गयी है. जिसमें जिला के सांसद तथा पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि 100 प्राथमिक सदस्य बनाने वाले को सक्रिय सदस्य बनाया जायेगा. मौके पर ललित ठाकुर, राजेंद्र मछुआ, तीरथ जामुदा, राकेश त्रिपाठी, बीरू त्रिपाठी, बिष्टु प्रधान, रंजीत मंडल, डोमन प्रधान आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.