परीक्षा फॉर्म भरने की झंझट खत्म, सिर्फ चिपकाना होगा फोटो
त्रुटियों में सुधार की दिशा में कोल्हान विश्वविद्यालय की पहलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्म, एडमिट कार्ड, मार्क्स शीट वगैरह में त्रुटि और इससे होनेवाली परेशानियों से अब छुटकारा मिलेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय ने पहल शुरू कर दी है. इस बार विश्वविद्यालय में प्रिंटेड परीक्षा फॉर्म उपयोग में लाया जायेगा. तात्पर्य यह […]
त्रुटियों में सुधार की दिशा में कोल्हान विश्वविद्यालय की पहलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्म, एडमिट कार्ड, मार्क्स शीट वगैरह में त्रुटि और इससे होनेवाली परेशानियों से अब छुटकारा मिलेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय ने पहल शुरू कर दी है. इस बार विश्वविद्यालय में प्रिंटेड परीक्षा फॉर्म उपयोग में लाया जायेगा. तात्पर्य यह है कि परीक्षा फॉर्म में कॉलेज व परीक्षार्थी का नाम समेत उसके विषय आदि भी छपे (प्रिंटेड) होंगे. परीक्षार्थी को परीक्षा फॉर्म पर केवल अपनी फोटो लगा कर हस्ताक्षर करना होगा. इसके बाद परीक्षार्थी परीक्षा शुल्क के साथ फॉर्म जमा कर सकेंगे.रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में बरतनी होगी सावधानीविश्वविद्यालय द्वारा प्रिंटेड परीक्षा फॉर्म उपयोग में लाये जाने के साथ ही विद्यार्थियों को भी सावधानी बरतनी होगी. रजिस्ट्रेशन फॉर्म उन्हें सतर्कता के साथ भरना होगा. क्योंकि परीक्षा फॉर्म रजिस्ट्रेशन फॉर्म के आधार पर ही तैयार होगा. उसमें उन्हीं विषयों का उल्लेख होगा, जिन विषयों का विद्यार्थी द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म में उल्लेख किया जायेगा. इसके बाद परीक्षा फॉर्म पर हस्ताक्षर करने से पहले परीक्षार्थी (विद्यार्थी) को उसमें प्रिंटेड विषय आदि का मिलान कर लेना होगा.————————————– प्रिंटेड परीक्षा फार्म नये सत्र से उपयोग में लाया जायेगा. यह विद्यार्थियों द्वारा भरे गये रजिस्ट्रेशन फार्म के आधार पर तैयार किया जायेगा. परीक्षा फार्म समेत एडमिट कार्ड वगैरह में त्रुटियों की शिकायत के मद्देनजर यह व्यवस्था की गयी है. इससे विद्यार्थियों की परेशानी दूर होगी. वहीं विश्वविद्यालय के काम-काज में सहूलियत होगी.डॉ गंगा प्रसाद सिंह, परीक्षा नियंत्रक, कोल्हान विश्वविद्यालय