इंटर वोकेशनल में बीपीएम की विद्यावती बनी टॉपर (फोटो : उमा 9, 11)

– स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत, 38 में से 34 विद्यार्थी प्रथम श्रेणीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से आयोजित इंटर वोकेशनल परीक्षा में इस वर्ष भी बर्मामाइंस स्थित बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. स्कूल की छात्रा विद्यावती कुमारी 690 अंक अर्जित कर टॉपर बनी. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 8:05 PM

– स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत, 38 में से 34 विद्यार्थी प्रथम श्रेणीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से आयोजित इंटर वोकेशनल परीक्षा में इस वर्ष भी बर्मामाइंस स्थित बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. स्कूल की छात्रा विद्यावती कुमारी 690 अंक अर्जित कर टॉपर बनी. वह कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम की छात्रा है. वहीं छात्र जगराज सिंह माइनिंग जियोलॉजी में 689 अंक हासिल कर दूसरे और कंप्यूटर साइंस की छात्रा मंजू कुमारी 684 अंक अर्जित कर तीसरे स्थान पर रही. स्कूल के वोकेशन विभाग के शिक्षक अनिल चक्रवर्ती ने बताया कि इस बार स्कूल से माइनिंग जियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस व रेडियो टीवी टेक्नीशियन स्ट्रीम से कुल 38 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 34 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं शेष चार द्वितीय श्रेणी से सफल हुए. स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय चंद्र चौधरी समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका व कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओं को इस सफलता पर बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version