चाईबासा व घाटशिला के लिए

एनएफटीइ का जिला सम्मेलन 21-22 अगस्त को (11 केके सिंह)मुख्य महाप्रबंधक होंगे मुख्य अतिथिजमशेदपुर. नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम इंप्लाइज (एनएफटीइ) का सातवां जिला सम्मेलन 21-22 अगस्त को गरमनाला स्थित उत्कल एसोसिएशन हॉल में आयोजित होगा. इसमें मुख्य अतिथि बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक केके ठाकुर को आमंत्रित किया जायेगा. इसके अलावा सम्मानित अतिथि एनएफटीइ के राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 9:05 PM

एनएफटीइ का जिला सम्मेलन 21-22 अगस्त को (11 केके सिंह)मुख्य महाप्रबंधक होंगे मुख्य अतिथिजमशेदपुर. नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम इंप्लाइज (एनएफटीइ) का सातवां जिला सम्मेलन 21-22 अगस्त को गरमनाला स्थित उत्कल एसोसिएशन हॉल में आयोजित होगा. इसमें मुख्य अतिथि बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक केके ठाकुर को आमंत्रित किया जायेगा. इसके अलावा सम्मानित अतिथि एनएफटीइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इसलाम अहमद, महासचिव चंद्रेश्वर खान, सर्किल सेकेट्री महावीर सिंह और जमशेदपुर के वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह मौजूद रहेंगे. आयोजन को लेकर एक कमेटी गठित की गयी है, जिसका संयोजक राष्ट्रीय सचिव केके सिंह को बनाया गया है. कमेटी में सचिव एके राय, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष जे बारला को शामिल किया गया है. आयोजन को लेकर जिला कमेटी की एक बैठक हुई. इस बारे में केके सिंह ने बताया कि सम्मेलन के पहले दिन (21 अगस्त) को राष्ट्रीय अतिथियों के संबोधन में बीएसएनएल की भावी योजनाओं पर विचार-विमर्श होगा. दूसरे सत्र में डेलीगेट का संबोधन होगा. 22 अगस्त को नयी कमेटी का चुनाव होगा.

Next Article

Exit mobile version