नालदा : जिलापाल ने किया नालदा में उनिफाइड चेकपोस्ट का उद्घाटन

फोटो11 बड़बिल – 1.- अब सभी वाहनों की ऑनलाइन जांच और वजन होगी- सरकारी धर्मकांटा का भी हुआ अवलोकनप्रतिनिधि, बड़बिलक्योंझर जिलापाल नूनसवथ थिरु माला नायक द्वारा बुधवार शाम नालदा स्थित पुराने चेकपोस्ट की जगह उनिफाइड चेकपोस्ट का उद्घाटन किया. साथ ही सरकारी धर्मकांटा का अवलोकन भी किया गया. इस अवसर पर क्योंझर जिलापाल के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 9:05 PM

फोटो11 बड़बिल – 1.- अब सभी वाहनों की ऑनलाइन जांच और वजन होगी- सरकारी धर्मकांटा का भी हुआ अवलोकनप्रतिनिधि, बड़बिलक्योंझर जिलापाल नूनसवथ थिरु माला नायक द्वारा बुधवार शाम नालदा स्थित पुराने चेकपोस्ट की जगह उनिफाइड चेकपोस्ट का उद्घाटन किया. साथ ही सरकारी धर्मकांटा का अवलोकन भी किया गया. इस अवसर पर क्योंझर जिलापाल के साथ क्योंझर एसपी, जोड़ा डीडीएम, बड़बिल एसडीपीओ तथा बड़बिल थाना प्रभारी उपस्थित थे. इनके आलावा कई खनिज कंपनी प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. नालदा झारखंड और ओडि़शा की सीमा पर स्थित है. दोनों राज्यों से आने तथा जाने वाले सभी भारी वाहनों पर अब ऑनलाइन नजर राखी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version