सामूहिक रूप से मनाया जायेगा हूल दिवस

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सिदगोड़ा में आदिवासी-मूलवासी सामाजिक संगठनों की गुरुवार को बैठक आयोजित की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि 30 जून को सिदो-कान्हू हूल दिवस का आयोजन सामूहिक रूप से किया जायेगा. मौके पर अर्जुन महतो ने कहा कि वर्तमान में आदिवासी-मूलवासी का अस्तित्व खतरे में है. उन्हें उद्योग, डैम व अन्य परियोजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 10:05 PM

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सिदगोड़ा में आदिवासी-मूलवासी सामाजिक संगठनों की गुरुवार को बैठक आयोजित की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि 30 जून को सिदो-कान्हू हूल दिवस का आयोजन सामूहिक रूप से किया जायेगा. मौके पर अर्जुन महतो ने कहा कि वर्तमान में आदिवासी-मूलवासी का अस्तित्व खतरे में है. उन्हें उद्योग, डैम व अन्य परियोजना के नाम पर जबरन विस्थापित किया जा रहा है. आदिवासियों को जमीन से विस्थापित करने का मतलब है उन्हें सामाजिक, आर्थिक सभी व्यवस्था से विस्थापित कर देना. यही वजह है कि आज राज्य में बहुसंख्यक आबादी वाले आदिवासी अल्पसंख्यक हो गये हैं. यह सब साजिश के तहत किया जा रहा है. इसे समझने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अब आदिवासियों को एकजुट होना होगा. बैठक में संतोष हांसदा, जोगेश्वर पूरती, गनसा मार्डी, रातू हांसदा, सरोज मेलगांडी, बीरबल कुजूर, कार्तिक मुंडा, नवीन महतो, मालती मार्डी व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version