मामले की निष्पक्ष जांच हो : संजय झा (यजाकि इंडिया कंपनी का पक्ष)
जमशेदपुर. यजाकी इंडिया के एचआर हेड संजय झा ने कहा है कि महिलाओं द्वारा कंपनी के पदाधिकारियों पर लगाये गये आरोप निराधार हंै. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कंपनी में किसी भी अधिकारी के लिए कोई कमरा नहीं है, बल्कि एक हॉल है जहां सभी का दफ्तर टेबुल है. इस मामले में […]
जमशेदपुर. यजाकी इंडिया के एचआर हेड संजय झा ने कहा है कि महिलाओं द्वारा कंपनी के पदाधिकारियों पर लगाये गये आरोप निराधार हंै. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कंपनी में किसी भी अधिकारी के लिए कोई कमरा नहीं है, बल्कि एक हॉल है जहां सभी का दफ्तर टेबुल है. इस मामले में राजनीति हो रही है. आरोप लगाने वाली महिला कर्मचारियों का चार साल का ट्रैक रिकॉर्ड (अनुपस्थिति, काम में लापरवाही) प्रशासन जांच ले तो पता चल जायेगा कि क्यों इस तरह के आरोप लगाये जा रहे हैं. कंपनी में अधिकतर महिला कर्मचारी कार्यरत है. प्रशासन उनसे जानकारी ले सकता है.