बेटी को न्याय दिलाने के लिए एसएसपी से मिली मां (फोटो : हैरी का)
– अल्पना की मां मालती ने पति, सास और देवर पर दर्ज कराया हत्या का मामलासंवाददाता, जमशेदपुर बेटी अल्पना घासी की हत्या के मामले में धातकीडीह हरिजन बस्ती निवासी मालती देवी गुरुवार को एसएसपी से मिली. उन्होंने आरोपी बेटी के पति गौरी शंकर घासी, देवर महेश घासी और सास चंपा घासी की गिरफ्तारी की मांग […]
– अल्पना की मां मालती ने पति, सास और देवर पर दर्ज कराया हत्या का मामलासंवाददाता, जमशेदपुर बेटी अल्पना घासी की हत्या के मामले में धातकीडीह हरिजन बस्ती निवासी मालती देवी गुरुवार को एसएसपी से मिली. उन्होंने आरोपी बेटी के पति गौरी शंकर घासी, देवर महेश घासी और सास चंपा घासी की गिरफ्तारी की मांग की. एसएसपी ने आरोपियों की गिरप्तारी का आश्वासन दिया. मालती देवी ने बताया कि 1999 में अल्पना की शादी भरकुंडा, रामगढ़ के गौरी शंकर के साथ हुई. दो वर्ष तक सब ठीक रहा. इसी दौरान हत्या केस में गौरी शंकर जेल चला गया. ससुराल वालों ने 1.30 लाख रुपये देकर बेल कराया. उसके बाद दोनों जमशेदपुर में रहने लगे. इस दौरान पति-पत्नी के बीच मारपीट हुई. कुछ दिन बाद गौरीशंकर उसे भुरकंडा लेकर चला गया. वहां गौरी शंकर, महेश घासी और सास चंपा उसके साथ मारपीट करते थे. 7 जून 2015 की रात करीब एक बजे ससुरालवालों ने फोन किया कि अल्पना फिसल कर गिर गयी है. आप सभी जल्द रामगढ़ आ जाये. 8 जून को रामगढ़ जाने पर जानकारी मिली कि उनकी बेटी अल्पना मृत पड़ी है. अल्पना की मां मालती ने बिष्टुपुर थाना के सहयोग से अल्पना के पति गौरी शंकर, महेश घासी और उसकी मां चंपा पर मारपीट कर हत्या का मामला भरकुंडा थाना में दर्ज कराया था.