सिदगोड़ा में आत्मिक जागृति सभा रुह ए आ आज (माइकल और संगीता का फोटो डीएस के नाम से है)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरवेलफेयर मिशन ऑफ इंडिया की 15वीं वर्षगांठ पर विशाल आत्मिक जागृति सभा रुह ए आ का आयोजन सिदगोड़ा स्थित बिरसा मंुडा टाउन हॉल में शुक्रवार से किया जा रहा है. सभा में मुख्य वक्ता आसनसोल के पास्टर माइकल सिंह और मंुबई के संगीता आवले हैं. ये सभा में परमेश्वर के वचन को बांटेंगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 11:05 PM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरवेलफेयर मिशन ऑफ इंडिया की 15वीं वर्षगांठ पर विशाल आत्मिक जागृति सभा रुह ए आ का आयोजन सिदगोड़ा स्थित बिरसा मंुडा टाउन हॉल में शुक्रवार से किया जा रहा है. सभा में मुख्य वक्ता आसनसोल के पास्टर माइकल सिंह और मंुबई के संगीता आवले हैं. ये सभा में परमेश्वर के वचन को बांटेंगे और बीमारों के लिए प्रार्थना करेंगे. सभा में संस्था की ओर से जमशेदपुर के मसीही समाज से जुड़े पास्टर एवं अगुवा को सम्मानित किया जायेगा. इसकी जानकारी वेलफेयर मिशन के महासचिव रौनक दास ने दी. उन्होंने बताया कि रु ए आ का अर्थ है पवित्रात्मा आ.एलबम का विमोचन आज : सभा के दौरान अनुग्रह मीडिया प्रोडक्शन के बैनर तले एक मसीही गीत एलबम रुह ए आ का विमोचन भी किया जायेगा. शहर की प्रतिष्ठित ईसाई सामाजिक संस्था वेलफेयर मिशन ऑफ इंडिया की 15वीं वर्षगांठ गुरुवार को सादगी एवं आत्मिकताई से मनायी गयी. सन 2000 में 11 जून को संस्था ने अपनी शुरुआत प्रार्थना के साथ की थी. वर्षगांठ पर पास्टर माइकल सिंह ने प्रार्थना की और समाज के लिए बेहतर कार्य करने के लिए सामर्थ्य प्रदान करने को कहा.