लू के कारण दस रेलकर्मी अस्पताल में भरती
जमशेदपुर. भीषण गरमी में लू लगने से टाटानगर और आदित्यपुर रेलवे ब्रांच केदस रेलकर्मी बीमार हो गये हैं. गुरुवार शाम उन्हें टाटा रेल अस्पताल में भारती किया गया है. लू की चपेट में आने वालों में अधिकांश ट्रैकमैन, प्वाइंट मैन, टोकन पोर्टर व अन्य फील्ड के रेलकर्मी शामिल हैं.
जमशेदपुर. भीषण गरमी में लू लगने से टाटानगर और आदित्यपुर रेलवे ब्रांच केदस रेलकर्मी बीमार हो गये हैं. गुरुवार शाम उन्हें टाटा रेल अस्पताल में भारती किया गया है. लू की चपेट में आने वालों में अधिकांश ट्रैकमैन, प्वाइंट मैन, टोकन पोर्टर व अन्य फील्ड के रेलकर्मी शामिल हैं.