आम लोगों के बीच बंटेगा आम (11 उमा 15-16 )
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एग्रिको स्थित अपने आवास परिसर में लगे आम पेड़ के फल को तोड़कर बांटने का आदेश दिया. रांची रवाना होने के पहले उन्होंने अपने घरेलू स्टाफ को बुलाकर निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हो, किसी को बुलाकर सारे आम तुड़वा कर बांट दो. मुख्यमंत्री ने कहा […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एग्रिको स्थित अपने आवास परिसर में लगे आम पेड़ के फल को तोड़कर बांटने का आदेश दिया. रांची रवाना होने के पहले उन्होंने अपने घरेलू स्टाफ को बुलाकर निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हो, किसी को बुलाकर सारे आम तुड़वा कर बांट दो. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके घर पर तीन लोग हैं, कौन खायेगा इतना आम. इसके पूर्व भी वे आम तुड़वा कर बांट देते थे.