शंकरपुर में ग्रामीणों ने पीसीसी सड़क निर्माण रोका ( फोटो डीएस 2 व 3
डीडीसी से ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल आज मिलेगा जमशेदपुर. परसुडीह क्षेत्र के शंकरपुर में ग्रामीणों ने घटिया पीसीसी सड़क का निर्माण का विरोध करते हुए काम को बंद करवा दिया. शंकरपुर व सोपोडेरा को जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण बीआरजीएफ फंड से कराया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की छह इंच […]
डीडीसी से ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल आज मिलेगा जमशेदपुर. परसुडीह क्षेत्र के शंकरपुर में ग्रामीणों ने घटिया पीसीसी सड़क का निर्माण का विरोध करते हुए काम को बंद करवा दिया. शंकरपुर व सोपोडेरा को जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण बीआरजीएफ फंड से कराया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की छह इंच की जगह 3 से 4 इंच ढलाई की जा रही है. ढलाई में सीमेंट, बालू व गिट्टी का सही अनुपात नहीं मिलाया जा रहा है. ग्रामीण शुक्रवार को डीसीसी से इसकी शिकायत करेंगे. विरोध करने वालों में मिथुन चक्रवर्ती, गुरुचरण पात्रो, रविशंकर दास, मंगल हेंब्रम, सहदेव सिंह, दिनेश दास, अष्टमी गोप, शिबू गोप, श्रीमती पात्रो, विनोद पात्रो, कुंती पात्रो व अन्य उपस्थित थे.