संगठित रहें कान्वाई चालक : दिनेश पांडेय
संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को कन्वाई ड्राइवर मजदूर संघ की बैठक महामंत्री दिनेश पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि कान्वाई चालक संगठित रहें. विभिन्न जगहों पर हुई सुनवाई में कान्वाई चालकों को टाटा मोटर्स का कर्मचारी होने की बात लगभग साफ हो गयी है ऐसे में जल्द ही टेल्को यूनियन में संख्या के […]
संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को कन्वाई ड्राइवर मजदूर संघ की बैठक महामंत्री दिनेश पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि कान्वाई चालक संगठित रहें. विभिन्न जगहों पर हुई सुनवाई में कान्वाई चालकों को टाटा मोटर्स का कर्मचारी होने की बात लगभग साफ हो गयी है ऐसे में जल्द ही टेल्को यूनियन में संख्या के आधार पर 30 कमेटी मेंबरों को जगह देने की मांग की जायेगी. इसके साथ ही शहर के इंटक की यूनियनों में बाहरी अध्यक्ष को रखे जाने का विरोध होगा. बैठक में दिनेश पांडेय, हरिशंकर प्रसाद, गुरमीत सिंह, जसपाल सिंह, सुरेश झा, कर्म सिंह, सुखदेव सिंह, उमेश प्रसाद, जुगल प्रसाद, त्रिलोकी चौधरी समेत कई कान्वाई चालक उपस्थित थे.