नारगा : उत्पाद विभाग की टीम को ग्रामीणों ने खदेड़ा
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएनएच 33 (टाटा-घाटशिला मार्ग) किनारे नारगा में छापामारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम को ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से लैस होकर घेर लिया. ग्रामीण छापेमारी के दौरान हिरासत में लिये गये व्यक्ति को नहीं ले जाने की मांग कर रहे थे. बताया जाता है कि इस दौरान ग्रामीणों व अधिकारियों में धक्का मुक्की […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएनएच 33 (टाटा-घाटशिला मार्ग) किनारे नारगा में छापामारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम को ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से लैस होकर घेर लिया. ग्रामीण छापेमारी के दौरान हिरासत में लिये गये व्यक्ति को नहीं ले जाने की मांग कर रहे थे. बताया जाता है कि इस दौरान ग्रामीणों व अधिकारियों में धक्का मुक्की भी हुई. बाद में अधिकारी उस व्यक्ति को वहीं छोड़कर चले आये. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार की शाम उत्पाद विभाग की टीम नारगा में शराब के लिए छापामारी करने आयी थी. टीम ने एक घर में छापामारी की और शराब बरामद नहीं के बावजूद एक व्यक्ति को पकड़ कर ले जा रही थी. ग्रामीणों ने व्यक्ति को छोड़ने की मांग की, लेकिन उत्पाद विभाग के पदाधिकारी नहीं माने. इससे आक्रोशित होकर गांव वाले लाठी-डंडा लेकर एकजुट हो गये. उत्पाद विभाग के पदाधिकारी ने धक्का-मुक्की, मारपीट की बात से इनकार किया है.