मुख्यमंत्री से मिले बीआरपी-सीआरपी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबीआरपी-सीआरपी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की 38वीं कार्यकारिणी के निर्णय को स्थगित किये जाने पर आपत्ति जतायी. उक्त निर्णय को यथावत रखते हुए प्रशिक्षित / अप्रशिक्षित संकुल साधन सेवियों का संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक के पद पर सामंजन करते हुए सेवा […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबीआरपी-सीआरपी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की 38वीं कार्यकारिणी के निर्णय को स्थगित किये जाने पर आपत्ति जतायी. उक्त निर्णय को यथावत रखते हुए प्रशिक्षित / अप्रशिक्षित संकुल साधन सेवियों का संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक के पद पर सामंजन करते हुए सेवा लेने की मांग की. साथ ही अप्रशिक्षित प्रखंड / संकुल साधन सेवियों के लिए सरकार द्वारा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से सेवाकालीन प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की मांग की गयी. उल्लेखनीय है कि परिषद की 38वीं कार्यकारिणी के निर्णय में 16 दिन आकस्मिक अवकाश, मानदेय में 10 प्रतिशत वृद्धि व संकुल साधन सेवियों का संकुल समन्वयक के पद पर सामंजन शामिल है.