टीटू व मनोज को पकड़ने के लिए ओडि़शा गयी पुलिस (फोटो : बिनोद पांडेय का फाइल फोटो)

संवाददाता,जमशेदपुर रेलवे ठेकेदार विजय पांडेय की हत्या के आरोपी टीटू शर्मा और मनोज सरकार को पकड़ने के लिए जमशेदपुर पुलिस की टीम ओडि़शा के लिए रवाना हो गयी है. अलग अलग थाना से पुलिस पदाधिकारियों की दो टीम को रवाना किया गया है. टीम रवाना होने के पूर्व टीटू शर्मा के मोबाइल का टावर लोकेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 1:05 AM

संवाददाता,जमशेदपुर रेलवे ठेकेदार विजय पांडेय की हत्या के आरोपी टीटू शर्मा और मनोज सरकार को पकड़ने के लिए जमशेदपुर पुलिस की टीम ओडि़शा के लिए रवाना हो गयी है. अलग अलग थाना से पुलिस पदाधिकारियों की दो टीम को रवाना किया गया है. टीम रवाना होने के पूर्व टीटू शर्मा के मोबाइल का टावर लोकेशन भी पुलिस ने कई बार निकाली. जिसके आधार पर पुलिस की टीम ओडि़शा के दो अलग अलग शहरों में छापेमारी करने में जुट गयी है. पुलिस सूत्रों की माने, तो टीम राउरकेला और झारसुगुड़ा जा कर लोकल पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर रही है. साथ ही आरोपी के काफी नजदीक तक पहुंच गयी है. विजय पांडेय की हत्या के बाद पुलिस ने रेलवे के कई ठेकेदारों को भी हिरासत में लिया है. ठेकेदारों से टीटू के अड्डे के बारे में मिली जानकारी के बाद पुलिस ने शहर के साथ-साथ,आस पास के जिलों में भी छापेमारी करने का काम शुरू कर दिया है. एसएसपी एवी होमकर ने बताया कि पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. इसके अलावा पुलिस टीम कई बिंदुओं पर काम कर रही है. बहुत जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार किया जायेगा. करण सिंह का शरण लेने का संकेत टीटू शर्मा और उसके साथी मनोज सरकार का झारसुगुड़ा के करण सिंह की शरण में जाने की सूचना है. हालांकि पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजय पांडेय की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी बाइक से मौके से निकल कर करण सिंह के पास चले गये हैं. पुलिस टीम करण सिंह के ठिकानों का पता लगा रही है. उसका जमशेदपुर से पुराना नाता है.

Next Article

Exit mobile version