झापन में कमेटी ने की अमल संघ मैदान के सौंदर्यकरण की मांग असंपादित

संवाददाता. जमशेदपुर अमल संघ कमेटी द्वारा सिदगोड़ा स्थित अमल संघ मैदान के सौंदर्यकरण की मांग को लेकर जुस्को के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा को ज्ञापन सौंपा. संघ के अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में मैदान में शाम के समय हो रहे असामाजिक लोगों की बैठक को बंद करते हुए लोहे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 1:05 AM

संवाददाता. जमशेदपुर अमल संघ कमेटी द्वारा सिदगोड़ा स्थित अमल संघ मैदान के सौंदर्यकरण की मांग को लेकर जुस्को के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा को ज्ञापन सौंपा. संघ के अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में मैदान में शाम के समय हो रहे असामाजिक लोगों की बैठक को बंद करते हुए लोहे के रेलिंग लगाने, मैदान में फूट-वे बनाने ताकि सुबह व शाम लोग टहल सके, पौधा लगा कर मैदान की सजावट करने एवं लाइट की व्यवस्था करने, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने, मैदान के बीच में फेंके जाने वाले कचरा व गंदगी का व्यवस्था दूसरे जगह पर करने जैसे मांगों को रखा गया. श्री गुप्ता ने बताया कि अमल संघ मैदान, अमल संघ से जुड़ा हुआ है. जिसके दूसरी ओर सिदगोड़ा पार्क है. मैदान में रात के समय में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, बीज में जुस्कों द्वारा रखे हुए डसबीन के कारण गंदगी का अंबार हो रहा है. जबकि इस मैदान को सज्जित किया जाये एवं नियमित देखभाल की जाये तो सौंदर्यकरण के अलावा आम लोगों के व्यायाम व टहलने की बेहतर जगह साबित होगी एवं परिवेश को बेहतर बनायेगी. ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष श्री गुप्ता के अलावा , विश्वनाथ गुप्ता, देवाशीष लाहिड़ी, गौरव बनर्जी, देवव्रतो चक्रवर्ती व अन्य उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version