फैशन एप्स 2- फ्रॉक विद फेंसी बेल्ट असंपादित
नाम: फ्रॉक विद फेंसी बेल्टकीमत: हजार रुपयों से 1800 रुपयों की रेंज में उपलब्धखासियत: क्वालिटी फैब्रिक के साथ मॉडर्न लुक पार्टी वियर है फ्रॉक विद फेंसी बेल्टलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर अगर किसी पार्टी में कुछ अलग व स्टारडम की तरह दिखने की ख्वाइश हो तो यह आउटफिट परफेक्ट है. फ्राक विद फेंसी बेल्ट को इन दिनों शहर […]
नाम: फ्रॉक विद फेंसी बेल्टकीमत: हजार रुपयों से 1800 रुपयों की रेंज में उपलब्धखासियत: क्वालिटी फैब्रिक के साथ मॉडर्न लुक पार्टी वियर है फ्रॉक विद फेंसी बेल्टलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर अगर किसी पार्टी में कुछ अलग व स्टारडम की तरह दिखने की ख्वाइश हो तो यह आउटफिट परफेक्ट है. फ्राक विद फेंसी बेल्ट को इन दिनों शहर की यंगस्टर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि देखने में तो स्टायलिश लुक लोगों को एक ही नजर में भा जा रहा है. ड्रेस को शैफॉन मेटेरियल से तैयार किया गया है. जो लोगों को पहनने में काफी राहत दिलाता है. अच्छा फ्रैब्रिक होने के साथ साथ इसका मॉर्डन व क्लासिक लुक यंगस्टर्स को दिवाना बना रहा है. यह ड्रेस कई प्रकार के रंगों मे मौजूद होने के साथ इसका बेल्ट भी खास है. मार्केट में इसकी कीमत हजार रुपयों से लेकर 1800 रुपयों तक की रेंज में उपलब्ध है. इसे 16 साल से लेकर 28 साल तक की लड़कियां आसानी से कैरी कर सकती हैं.
