17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महागंठबंधन से होगा भाजपा का सफाया

जमशेदपुर: बिहार विधानसभा चुनाव में राजद,जदयू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महागंठबंधन से इस बार भाजपा का पूरी तरह से सफाया हो जायेगा. यह बात लालू विचार केंद्र झारखंड प्रदेश के संयोजक सह युवा राजद के राष्ट्रीय सचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने कही. वे गुरुवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जन्म दिन […]

जमशेदपुर: बिहार विधानसभा चुनाव में राजद,जदयू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महागंठबंधन से इस बार भाजपा का पूरी तरह से सफाया हो जायेगा. यह बात लालू विचार केंद्र झारखंड प्रदेश के संयोजक सह युवा राजद के राष्ट्रीय सचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने कही. वे गुरुवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जन्म दिन पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. बिष्टुपुर स्थित एक होटल में 67 पौंड का केक काट कर लालू प्रसाद यादव का जन्म दिन मनाया गया. ‘हैप्पी बर्थ डे टू यू लालू यादव’ के गीतों के बीच लालू विचार केंद्र के संयोजक पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में केक काटा गया तथा लालू प्रसाद के दीघायरु जीवन की कामना की गयी.

इस अवसर पर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया तथा गरीबों, दलितों, पिछड़ों के हक के लिए संघर्ष जारी रखने और राजद की नीतियों, सिद्धांतों को आम जनता के बीच ले जाने का संकल्प लिया गया. इस दौरान लालू प्रसाद यादव की जीवनी पर आधारित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसके विजेता राजद नेता विनोद यादव, कृ ष्णा यादव को लालटेन और अन्य 10 प्रतिभागियों को पेन देकर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर भोजपुरी गायक राजेश रसिक एवं गौरी यादव ने लालू प्रसाद यादव पर आधारित गीतों से श्रोताओं का मनोरंजन किया.

विभिन्न मांगों को लेकर जनांदोलन शीघ्र : पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि शीघ्र ही निजी क्षेत्रों, प्राइवेट कंपनियों में एसटी, एससी, ओबीसी को आरक्षण देने, आबादी के आधार एसटी, एससी, ओबीसी को आरक्षण देने, निकाय, पंचायतों की तर्ज पर विधानसभा, लोकसभा, विधान परिषद, राज्यसभा में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने, झारखंड में परिसीमन लागू करने की मांग को लेकर जन आंदोलन किया जायेगा.

उपस्थित थे : राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष राधे प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष अंबिका बनर्जी, प्रदेश उपाध्यक्ष डीएन सिंह, सीएच राममूर्ति, एकराम खान, हरिबालक राम, अजय कुमार, अजीत यादव, देवनाथ शर्मा, परमानंद प्रसाद सिंह, रामजी शर्मा, उमाशंकर राम, एसएन यादव, कृष्णा यादव, गुलाब यादव, राजेश्वर पंडित, विंदेश्वर राम, प्रमोद सिंह, डॉ लक्ष्मण ठाकुर, रामनाथ शर्मा, विनोद यादव, ओमप्रकाश सिंह, संजीव प्रभाकर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel