शिक्षक बहाली : चौथे दिन सिर्फ चार आवेदन
जमशेदपुर : जिला शिक्षा विभाग में शिक्षक बहाली प्रक्रिया चल रही है. पहली से पांचवीं कक्षा तक के लिए आवेदन जमा होना शुरू हुआ है. चार दिनों में सिर्फ 9 आवेदन मिले हैं. गुरुवार को चार आवेदन आये. आवेदन जमा करने के लिए विभाग ने अलग-अलग तीन कमेटी का गठन किया है. दूसरी ओर मध्य […]
जमशेदपुर : जिला शिक्षा विभाग में शिक्षक बहाली प्रक्रिया चल रही है. पहली से पांचवीं कक्षा तक के लिए आवेदन जमा होना शुरू हुआ है. चार दिनों में सिर्फ 9 आवेदन मिले हैं. गुरुवार को चार आवेदन आये. आवेदन जमा करने के लिए विभाग ने अलग-अलग तीन कमेटी का गठन किया है. दूसरी ओर मध्य विद्यालय के शिक्षकों के लिए गुरुवार से आवेदन जमा लेना शुरू किया गया. हालांकि मध्य विद्यालय के लिए गुरुवार को कोई आवेदन नहीं आया. इस बार विभाग ने डाक के जरिये आवेदन लेना तय किया है.
प्राथमिक विद्यालय के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई, जबकि मध्य विद्यालय के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई तय है. आवेदन जमा करने के बाद विभाग मेरिट लिस्ट तैयार करेगा. इसके बाद काउंसिलिंग होगी. इस बार मानव संसाधन विकास विभाग ने तय किया है कि काउंसिलिंग के दौरान उम्मीदवारों के टेट पास के सर्टिफिकेट जब्त कर लिया जायेगा.