बेचा जा रहा था सरकारी फॉर्म

जमशेदपुर: नि:शुल्क मिलने वाला सामाजिक, आर्थिक जाति गणना (एसइसीसी) 2011 की दावा-आपत्ति फार्म हरहरगुट्ट सामुदायिक भवन में 4- 4 रुपये में बेचा जा रहा था. इसकी सूचना के बाद बीडीओ पारूल सिंह ने गुरुवार को छापेमारी की. हालांकि सफलता नहीं मिली. स्थानीय लोगों ने बीडीओ को बताया कि बाजार का एक व्यक्ति 4-4 रुपये में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 7:40 AM
जमशेदपुर: नि:शुल्क मिलने वाला सामाजिक, आर्थिक जाति गणना (एसइसीसी) 2011 की दावा-आपत्ति फार्म हरहरगुट्ट सामुदायिक भवन में 4- 4 रुपये में बेचा जा रहा था. इसकी सूचना के बाद बीडीओ पारूल सिंह ने गुरुवार को छापेमारी की. हालांकि सफलता नहीं मिली. स्थानीय लोगों ने बीडीओ को बताया कि बाजार का एक व्यक्ति 4-4 रुपये में फार्म बेच रहा था. जिले में एसइसीसी 2011 के द्वितीय चरण का के प्रारूप का प्रकाशन 7 मई को किया गया था.

घर-घर जाकर प्रपत्र देकर दावा आपत्ति लेने का काम किया जा रहा है. किसी दूसरे व्यक्ति के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रपत्र क, किसी व्यक्ति के विवरण में सुधार /संशोधन के लिए प्रपत्र ख, छूटे हुए व्यक्ति/ परिवार का नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र ग, नोटिस के लिए प्रपत्र घ और ग्राम सभा के लिए प्रपत्र दिया जा रहा है. यह प्रपत्र प्रगणक द्वारा घर-घर जाकर नि:शुल्क किया जाना है.

गुरुवार को बीडीओ पारूल सिंह को सूचना मिली कि हरहरगुट्ट सामुदायिक भवन में चार-चार रुपये में फार्म बेचा जा रहा है. इस सूचना के बाद उन्होंने छापामारी की. छापामारी में कोई नहीं मिला, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने 4-4 रुपये में फार्म बेचे जाने की पुष्टि की. बीडीओ ने लोगों से पूछताछ की तो बताया कि फॉर्म बेचने वाला बाजार का कोई व्यक्ति था.

Next Article

Exit mobile version