बच्चों का जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में विलंब
फोटो12 नोवा 2 – अशोक दास.संवाददाता, किरीबुरूबच्चों का जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में अनुमंडल कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा विलंब किया जाता है. डेढ़ माह बीतने के बावजूद फाइल एसडीओ कार्यालय में कार्यरत क्लर्क बाबुओं के टेबल से सरक नहीं रही है. यह आरोप नोवामुंडी प्रखंड के उप प्रमुख अशोक दास ने लगाया […]
फोटो12 नोवा 2 – अशोक दास.संवाददाता, किरीबुरूबच्चों का जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में अनुमंडल कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा विलंब किया जाता है. डेढ़ माह बीतने के बावजूद फाइल एसडीओ कार्यालय में कार्यरत क्लर्क बाबुओं के टेबल से सरक नहीं रही है. यह आरोप नोवामुंडी प्रखंड के उप प्रमुख अशोक दास ने लगाया है. प्रेस बयान जारी कर बताया है कि 6 बच्चों का जन्म प्रमाण-पत्र व दो मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए प्रखंड कार्यालय से सभी प्रक्रियाएं पूरी करते हुए एसडीओ कार्यालय जगन्नाथपुर भेजा गया. क्लर्क के टेबल पर डेढ़ माह से फाइलें धूल फांक रही हैं. पूछने पर कहा जाता है कि अभी दूसरे काम करने के लिए साहब ने कहा है. ऐसी परिस्थिति में बच्चों को समय पर नामांकन से वंचित होना पड़ेगा. जबकि एक पखवारे के अंदर तमाम प्रक्रियाओं को पूरा करना चाहिए था.