जेपीएस व बेल्डीह में मिला दाखिला फॉर्म
जमशेदपुर: न्यू बारीडीह स्थित जमशेदपुर पब्लिक स्कूल में नर्सरी में दाखिले के लिए सोमवार को फॉर्म मिला. सुबह 8 बजे से12 बजे तक फॉर्म देने की समय सीमा तय की गयी थी. पहले दिन करीब 800 फॉर्म बांटे गये. मंगलवार और बुधवार को भी स्कूल में फॉर्म मिलेगा. जेपीएस में 200 रुपये में फॉर्म बेचे […]
जमशेदपुर: न्यू बारीडीह स्थित जमशेदपुर पब्लिक स्कूल में नर्सरी में दाखिले के लिए सोमवार को फॉर्म मिला. सुबह 8 बजे से12 बजे तक फॉर्म देने की समय सीमा तय की गयी थी. पहले दिन करीब 800 फॉर्म बांटे गये. मंगलवार और बुधवार को भी स्कूल में फॉर्म मिलेगा.
जेपीएस में 200 रुपये में फॉर्म बेचे गये. इधर, बेल्डीह चर्च स्कूल में भी सोमवार को फॉर्म दिया गया. बीपीएल बच्चों के लिए भी फॉर्म देने की व्यवस्था भी की गयी थी. बेल्डीह चर्च स्कूल में पहले दिन करीब 650 फॉर्म दिये गये.
संत मेरीज में भी मिलेगा ऑनलाइन फॉर्म
बिष्टुपुर स्थित संत मेरीज इंग्लिश स्कूल में इस बार ऑनलाइन फॉर्म दिये जाने की घोषणा की गयी है. दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद फॉर्म का वितरण किया जायेगा. स्कूल के वेबसाइट पर तीन दिनों तक फॉर्म भरे जा सकते हैं. अभिभावक ऑफ लाइन तरीके से भी फॉर्म भर सकते है. ऑनलाइन तीन दिनों तक जबकि ऑफलाइन दो दिनों तक ही फॉर्म मिलेंगे. यह जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल फादर डेविड विन्सेंट ने दी.