मिले 13 हजार से लेकर 1.43 लाख रुपये तक

जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों के बोनस मद में कंपनी ने इस वर्ष 180.50 करोड़ रुपये दिये. बोनस समझौता इस बार प्रतिशत पर न होकर कुल राशि पर किया गया, जो कि लगभग 16.01 फीसदी होता है. बोनस राशि को लेकर सोमवार की सुबह प्रबंधन व यूनियन के बीच समझौता किया गया. समझौते में प्रबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2013 10:04 AM

जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों के बोनस मद में कंपनी ने इस वर्ष 180.50 करोड़ रुपये दिये. बोनस समझौता इस बार प्रतिशत पर न होकर कुल राशि पर किया गया, जो कि लगभग 16.01 फीसदी होता है. बोनस राशि को लेकर सोमवार की सुबह प्रबंधन व यूनियन के बीच समझौता किया गया.

समझौते में प्रबंधन का नेतृत्व प्रबंध निदेशक एचएम नेरुरकर ने व यूनियन का नेतृत्व अध्यक्ष पीएन सिंह ने किया. कर्मचारियों को न्यूनतम 13,311 रुपये व अधिकतम 1,43,653 रुपये बोनस में मिलेंगे. इससे पूर्व बोनस को लेकर कंपनी के प्रबंध निदेशक एचएम नेरुरकर के साथ यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी उर्फ टुन्नु व महामंत्री बीके डिंडा ने वार्ता की.

समझौते में ये थे शामिल – प्रबंधन : एमडी एचएम नेरुरकर, उपाध्यक्ष सह नामित प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन, वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी, एएम मिश्र, पार्थो सेनगुप्ता, जीएम आइआर आरपी सिंह, चीफ आइआर स्टील बीबी दास, पी आर प्रसाद, चीफ रेवेन्यू राकेश चंद्रा, जुबिन पालिया.

यूनियन : यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी उर्फ टुन्नु व महामंत्री बीके डिंडा, उपाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, शिवेश वर्मा, शहनवाज आलम, अरविंद पांडेय, सहायक सचिव आरके सिंह, सतीश सिंह, भगवान सिंह, कोषाध्यक्ष आर रवि प्रसाद.

Next Article

Exit mobile version