3200 तक वेतन बढ़ा

जमशेदपुरः साकची स्थित जमशेदपुर आइ अस्पताल के कर्मचारियों के वेतन में 3200 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है.... गुरुवार को अस्पताल कर्मचारियों के वेज रिवीजन का समझौता हुआ. चार साल के लिए हुए इस समझौते के तहत कर्मचारियों का न्यूनतम वेतनमान 10830 रुपये होगा. इसमें 1800 रुपये का समायोजन किया जायेगा. इसी तरह न्यूनतम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

जमशेदपुरः साकची स्थित जमशेदपुर आइ अस्पताल के कर्मचारियों के वेतन में 3200 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है.

गुरुवार को अस्पताल कर्मचारियों के वेज रिवीजन का समझौता हुआ. चार साल के लिए हुए इस समझौते के तहत कर्मचारियों का न्यूनतम वेतनमान 10830 रुपये होगा. इसमें 1800 रुपये का समायोजन किया जायेगा. इसी तरह न्यूनतम बेसिक में 3800 से लेकर 5600 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है. न्यूनतम इंक्रीमेंटल वैल्यू 80 से लेकर 100 रुपये तक की गयी है. एलटीसी की राशि 5500 से 7000 रुपये की गयी है. वहीं, ट्रांसपोर्ट सब्सिडी 425 से बढ़ाकर 620 रुपये की गयी है. हाउस रेंट एलाउंस (एचआरए) में 10% तक बढ़ोतरी की जायेगी. समझौते पर मैनेजमेंट की ओर से टाटा स्टील के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट सुनील भाष्करण, अस्पताल के मानद सचिव डॉ एसपी जखनवाल, हेड एडमिनिस्ट्रेशन ब्रिगेडियर रिटायर्ड डॉ केजे सिंह, एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर वी बालाकृष्णन और यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष मीरा कुमारी, महासचिव बीके डिंडा, कमेटी मेंबर मनमोहिनी लेंका, नमिता साहू, पार्वती मिश्रा व पूनम तिर्की ने हस्ताक्षर किया.