फिर फंस सकता है चार बार पंचिंग का मामला

जमशेदपुरः टाटा स्टील में चार बार पंचिंग का मामला एक बार फिर से फंस सकता है. इस मसले पर अब तक स्थायी समाधान नहीं निकला है. तीन माह का समय पूरा होने को है और समाधान की दिशा में टाटा वर्कर्स यूनियन ने भी कोई पहल नहीं की है.... इस मुद्दे पर प्रबंध निदेशक हेमंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

जमशेदपुरः टाटा स्टील में चार बार पंचिंग का मामला एक बार फिर से फंस सकता है. इस मसले पर अब तक स्थायी समाधान नहीं निकला है. तीन माह का समय पूरा होने को है और समाधान की दिशा में टाटा वर्कर्स यूनियन ने भी कोई पहल नहीं की है.

इस मुद्दे पर प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरुरकर के स्तर पर मार्च में ही बैठक हुई थी. बैठक के दौरान चार बार पंचिंग को लेकर उत्पन्न गतिरोध को समाप्त करने के लिए यूनियन से बातचीत हुई थी. यह तय हुआ था कि तीन माह में इस मसले का स्थायी समाधान निकाला जायेगा. वहीं, चार बार पंचिंग का आदेश अभी वापस नहीं लिया गया है. अभी कर्मचारियों को राहत तो है, लेकिन यह स्थिति कितने दिनों तक रहेगी, यह सवाल बरकरार है.