प्रेम अग्रवाल अध्यक्ष व प्रदीप चौधरी बने सचिव (डाक के लिए

सरायकेला जिला कार्यकारिणी का विस्तार अगले 15 दिनों में (फ्लैग)-अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन संवाददाता. जमशेदपुरअंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक में प्रेम अग्रवाल को सरायकेला का जिलाध्यक्ष तथा प्रदीप चौधरी को महासचिव मनोनीत किया गया. जिला कार्यकारिणी विस्तार के लिए उन्हें 15 दिनों का समय दिया गया है. सोमवार को संजय चौक स्थित एक प्रतिष्ठान में महासम्मेलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 8:05 PM

सरायकेला जिला कार्यकारिणी का विस्तार अगले 15 दिनों में (फ्लैग)-अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन संवाददाता. जमशेदपुरअंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक में प्रेम अग्रवाल को सरायकेला का जिलाध्यक्ष तथा प्रदीप चौधरी को महासचिव मनोनीत किया गया. जिला कार्यकारिणी विस्तार के लिए उन्हें 15 दिनों का समय दिया गया है. सोमवार को संजय चौक स्थित एक प्रतिष्ठान में महासम्मेलन की बैठक प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी वैश्य घटकों को एक मंच पर लाना और वैश्य समाज के सामाजिक , व्यावसायिक, राजनीतिक उत्थान के लिए कार्य करना है. इस दौरान कहा गया कि विभिन्न उपजातियों में बंटे वैश्य समाज के लोगों को संगठन से जोड़ने एवं उन्हें जिम्मेदारी देने पर विचार विमर्श किया जायेगा. बैठक में प्रदेश महासचिव श्रीकांत देव, प्रदीप चौधरी, प्रेम अग्रवाल, सुदर्शन चौधरी, मनोज चौधरी, बनवारीलाल, रतन चौधरी, संजय कुमार, सुरेश चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version